समस्याएं अहंकार के लिए ही हैं || आचार्य प्रशांत, ईसा मसीह पर (2015)

2019-11-27 0

वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग
१० जून २०१५,
अद्वैत बोधस्थल, नॉएडा

मत्ती (अध्याय-२६ सूत्र-४१)
जागते रहो और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो
आत्मा तो तैयार है, परन्तु देह दुर्बल है। (बाइबिल )

प्रसंग:
जागते रहो और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो ऐसा क्यों कह रहे हैं ईसा मसीह?
आत्मा तो तैयार है, परन्तु देह दुर्बल है का क्या आशय है?
समस्याएं किसके लिए हैं?
ईसा मसीह किस परीक्षा की बात बता रहें है?